अंबाला से पंचकूला के बीच 4/6 मार्गीय, अंबाला-साहा सड़क को चार मार्गीय निर्मित करने के लिए अधिकारियों को कार्यवाही करने के दिए निर्देश- अनिल विज

40

अंबाला से पंचकूला के बीच 4/6 मार्गीय, अंबाला-साहा सड़क को चार मार्गीय निर्मित करने के लिए अधिकारियों को कार्यवाही करने के दिए निर्देश- अनिल विज

कमलप्रीत सिंह/  अप्रैल 7,2025-

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला से पंचकूला के बीच त्वरित सीधी कनेक्टिविटी को मजूबत करने के लिए एनएच-72 पर बलदेव नगर (अंबाला) से एनएच-344 पर खतौली गांव के पास पंचकूला तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए चार/छः मार्गीय का नया राष्ट्रीय राजमार्ग विकसित किया जाएगा। इसी प्रकार, अंबाला में तैयार किए गए डोमेस्टिक एयरपोर्ट के सामने अंबाला-साहा सडक के इंदिरा चौक से जीटी रोड जग्गी सिटी सेंटर तक चार मार्गीय बनाया जाएगा।

विज ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला और पंचकूला के बीच सीधी त्वरित कनेक्टिविटी को सुदृढ करने के लिए उनके द्वारा पिछले दिनों केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा गया था जिसके तहत  नितिन गडकरी ने संबंधित अधिकारियों को इस सडक के निर्माण के लिए कार्यवाही करने के आदेश दे दिए हैं।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि बलदेव नगर (एनएच-44) से हंडेसरा तक मौजूदा एनएच-72 के उन्नयन/चार लेन बनाने और ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट के विकास के माध्यम से अंबाला (एनएच-44 पर) में बलदेव नगर को सीधे पंचकूला (एनएच-344 पर) से खतौली गांव के पास जोड़ने वाले एक नए 4/6 लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग गलियारे के विकास की रणनीतिक और तत्काल आवश्यकता को देखते हुए उनके द्वारा केन्द्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजा गया था जिसके अंतर्गत अब केन्द्र सरकार द्वारा इस पर कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

राजमार्ग के निर्माण से अंबाला और पंचकूला/चंडीगढ़ के बीच एक सीधा और निर्बाध संपर्क स्थापित होगाविज

उन्होंने बताया कि इस राजमार्ग के निर्माण से अंबाला और पंचकूला/चंडीगढ़ के बीच एक सीधा और निर्बाध संपर्क स्थापित होगा। इसके अलावा, सामरिक महत्व व आर्थिक दृष्टि को देखते हुए अंबाला की पंचकूला/चण्डीगढ के बीच इस प्रकार की निर्बाध कनेक्टिविटी स्थापित करना भी आवश्यक है। इस राजमार्ग के निर्माण से न केवल हरियाणा को बल्कि राज्य के साथ लगते पंजाब व हिमाचल प्रदेश तथा चण्डीगढ की कनेक्टिविटी को भी मजबूती प्रदान होगी।  विज ने बताया कि राजमार्ग के निर्माण से स्थानीय वाणिज्य, व्यापार, पर्यटन और संबंधित उद्यमों को भी बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर सृजित होंगें।

अंबाला से पंचकूला के बीच 4/6 मार्गीय, अंबाला-साहा सड़क को चार मार्गीय निर्मित करने के लिए अधिकारियों को कार्यवाही करने के दिए निर्देश- अनिल विज
Anil Vij

अंबालासाहा सडक के चार मार्गीय उन्नयन से डोमेस्टिक एयरपोर्टअंबाला पर यात्रियों को आनेजाने में मिलेगी बेहतरीन सुविधाविज

इसी प्रकार,  विज ने बताया कि अंबाला में तैयार किए गए डोमेस्टिक एयरपोर्ट के सामने अंबाला-साहा सडक के इंदिरा चौक से जीटी रोड, जग्गी सिटी सेंटर तक चार मार्गीय बनाकर सुदृढ किया जाएगा। इस राजमार्ग के निर्माण के लिए भी  विज द्वारा पिछले दिनों केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी को एक पत्र लिखा गया था जिसके अंतर्गत केन्द्रीय स्तर पर इस राजमार्ग के निर्माण के लिए भी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।  विज ने बताया कि इस सड़क के चार मार्गीय उन्नयन से अंबाला में तैयार किए डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर यात्रियों को आने-जाने में बेहतरीन सुविधा होगी और वाहन चालकों को कम समय भी लगेगा।