सांसद खेल महोत्सव के जरिये खिलाड़ियों की प्रतिभा में आ रहा है निखार- खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम
चंडीगढ़, royalpatiala.in NEWS/26 नवंबर,2025-
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर कौने में, मोहल्ले में, गांव में सांसद खेल महोत्सव के तहत प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाडिय़ों को बेहतर प्लेटफार्म देने का काम किया जा रहा है और खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा को निखारते हुए अपने समाज, शहर व प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
मंत्री आज अंबाला शहर के सेक्टर-10 स्थित खेल स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद मती रेखा शर्मा ने की और इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल, मनदीप राणा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस दौरान खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पूरी दुनिया में हरियाणा को खेलों के नाम से जाना जाता है। पूरे देश की जो आबादी है उसमें दो प्रतिशत आबादी हरियाणा की है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आधे से ज्यादा मेडल हरियाणा के खिलाड़ी हासिल करते हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा की खेल नीति सबसे बेहतर है। प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने में और नौकरी देने में सबसे आगे है। अन्य राज्य भी हरियाणा की खेल नीति का अनुसरण कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने का काम किया जा रहा है और खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव हर वर्ष होते हैं और इस खेल महोत्सव के माध्यम से खिलाडियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्लेटफार्म मिलता है।
उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि आगे जो भी खेल जैसे ऑलम्पिक, एशियन या अन्य हों उसमें यहां के खिलाडी भी आगे आकर निकलें और अपने जिले का नाम रोशन करें।
उन्होंने इस मौके पर सांसद खेल महोत्सव की गतिविधियों के लिए दो लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए खेल राज्य मंत्री ने कहा कि रोहतक स्थित नर्सरी में खिलाडी की जो मृत्यु हुई है वह विभाग के साथ-साथ परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस मामले में जिस भी विभाग या अन्य की लापरवाही सामने आई उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।












